Mock Interview
UPHESC Subject: Geography By Dr. Bachan Singh
UPHESC सहायक प्रोफेसर भूगोल की लिखित परीक्षा में पास होने वाले सभी विध्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ । हमारी संस्था हर वर्ष की भांति इंटरव्यू से पूर्व स्टूडेंट्स के लिए Mock Interview करवाते है । इस बार यह तैयारी 28 फरवरी 2022 को शाम 5 बजे शुरू कर रहे है । जिससे विध्यार्थी की सफलता की राह आसान बन जाती है । यह तैयारी उनके लिए मील का पत्थर साबित होगी है ।
कार्यक्रम :
- 05 दिन एक घंटा व्यक्तिगत एवं विषय संबन्धित प्रश्न (पूछताछ)
- 05 दिन एक घंटा क्लासरूम एवं बोर्ड पर शिक्षण विधि का इंटरव्यू
- क्लास रूम एवं व्यक्तिगत इंटरव्यू की विडियो उपलब्ध कारवाई जाएगी
प्रारम्भ तिथि : 28 फरवरी 2022
समय : शाम 5:00 बजे
आवश्यक दस्तावेज़ :
- कक्षा 10 से स्नातकोत्तर परीक्षा की अंकतालिका
- NET/JRF प्रमाण पत्र
- अतिरिक्त करीकुलम प्रमाण पत्र
- जाति एवं मूल निवास प्रमाण पत्र
- 02 फोटो पासपोर्ट साइज़
- समस्त दस्तावेज़ की दो प्रतियाँ
प्रत्येक पीजीटी एवं सहायक प्रोफेसर परीक्षा का mock interview करवाए जाते है । हमारा परिणाम 70% से 90% तक रहता है । NET/JRF, स्कूल व्याख्याता, सहायक प्रोफेसर के ऑफलाइन एवं ऑनलाइन App बैच हमेशा चलते रहते है । आप अपने यूट्यूब चेनल (abhipray geography by dr bachan singh) पर भी इंटरव्यू देख सकते है ।
अधिक जानकारी एवं फीस के लिए संस्था में संपर्क करें ।
संपर्क : 9782526093, 01414000287
Leave A Comment